दुनिया की सबसे अमीर हॉर्स रेस में भाग लेने वाली निकोला क्यूरी पहली महिला रेसर होंगी, प्राइज मनी 143 करोड़ रुपए

सऊदी अरब में 29 फरवरी को दुनिया की सबसे अमीर घुड़दौड़ प्रतियोगिता (हॉर्स रेस) होने जा रही है। इसकी प्राइज मनी दो करोड़ डॉलर (करीब 143 करोड़ रु.) रखी गई है। विजेता को 72 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। वहीं, रनरअप को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं 10वें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को अच्छी खासी राशि मिलेगी। खास बात यह है कि सात अंतरराष्ट्रीय महिला जॉकी में से एक निकोला क्यूरी सऊदी अरब में रेस करने वाली पहली महिला रेसर होंगी। 


माना जा रहा है कि ‘द सऊदी कप’ को देखने के लिए करीब 10 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे। 1800 मीटर की मुख्य रेस अब्दुल अजीज रेस ट्रैक पर शनिवार को होगी।


वैश्विक रेसिंग पर हमारी पहचान बनेगी


सऊदी के जॉकी क्लब में रणनीति और अंतरराष्ट्रीय रेसिंग के निदेशक टॉम रयान ने कहा- ‘यह खेल सऊदी अरब में खेलों को बढ़ावा देगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय घोड़ों के लिए उद्योग खोलने और वैश्विक रेसिंग पर हमारी पहचान बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।’